पिछले साल मिली हार का लिया बदला
लखनऊ. गोमती नगर लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी XI ने आज एक मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच में मीडिया XI को करारी मात दी. मैच का आयोजन गोमती नगर स्थित विपुल खंड के अवध स्कूल के प्रांगण में बने मिनी स्टेडियम में किया गया. आज जीत के साथ हेल्थ सिटी XI ने गत वर्ष संपन्न हुए मैत्री मैच में मीडिया XI के हाथों मिली हार का भी बदला ले लिया.
इससे पहले पिच के मिजाज़ को भांपते हुए हेल्थ सिटी XI के कप्तान डॉ वैभव खन्ना ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान पद्माकर पांडे के नेतृत्व में मीडिया XI ने आठ विकेट के नुक्सान पर 154 रनों का प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर खड़ा किया. मीडिया XI की ओर से विशाल रघुवंशी ने सर्वाधिक 42 रनों की आकर्षक पारी खेली. हेल्थ सिटी XI की ओर से बृजेश ने किफायती बोलिंग करते हुए अपने 4 ओवरों में मात्र 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये.
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हेल्थ सिटी XI ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर शेष रहते मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर मैच अपनी झोली में डाल लिया. हेल्थ सिटी XI की ओर से डॉ हिमांशु कृष्णा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए केवल 32 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 55 रन बनाये. उनका बखूबी साथ निभाते हुए कप्तान डॉ वैभव खन्ना ने भी 10 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाये. शिवम् यादव व दीपेश कुमार ने इस मैत्री मैच में अंपायर की भूमिका निभाई जबकि अश्विनी रंजन ने कमेंट्रेटर और रोहित ने स्कोरर की भूमिका अदा की.
मैच की समाप्ति पर केंद्रीय कार्यशाला, लखनऊ नगर निगम के कमलजीत सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. मैच का आयोजन हेल्थ सिटी की ओर से किया गया था. अपने सम्बोधन में हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के निदेशक व हेल्थ सिटी XI के कप्तान डॉ वैभव खन्ना ने मीडिया व प्रेस द्वारा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर समाजहित में किये जा रहे प्रचार एवं निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार के आयोजन से हेल्थ सिटी हॉस्पिटल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वस्थ एवं सुन्दर भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपनी सार्थक भूमिका सिद्ध करता रहेगा.
टीमें इस प्रकार थीं :
हेल्थ सिटी XI – डॉ वैभव खन्ना कप्तान, डॉ संदीप कपूर, डॉ हिमांशु कृष्णा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एस.पी.एस.तुलसी, डॉ अमित शर्मा, डॉ पुलकित सिंह, नवनीत गौर, देवेंद्र, अतुल, बृजेश, शीबू
मीडिया XI – पद्माकर पांडे कप्तान, गौरव, पवन सिंह, विशाल रघुवंशी, आलोक उपाध्याय, प्रशांत शुक्ल, अमित यादव, विजयकांत, मनीष शर्मा, अविनेश, अलोक, वीरेंदर