-महिला अध्ययन केंद्र केजीएमयू की टीम पहुंची जीजीआईसी
सेहत टाइम्स
लखनऊ। महिला अध्ययन केंद्र, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), शाहमीना रोड, लखनऊ के सहयोग से आज 27 जुलाई को सुबह जीजीआईसी परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
केजीएमयू की प्रो पुनीता मानिक के नेतृत्व में पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का विषय था, बालिका सशक्तिकरण: मन और शरीर का पोषण।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रामेश्वरी सिंघल, शुचि त्रिपाठी एवं निशा मणि पाण्डेय द्वारा किया गया, जिसमें कुल 175 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में माहवारी के दौरान स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते हुए मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान लगभग सभी बालिकाओं ने सक्रिय भागीदारी की। वक्तव्य के बाद कुछ बच्चों ने अपनी व्यक्तिगत परेशानियों को साझा करते हुए समाधान के लिए परामर्श भी लिया। कार्यक्रम के पश्चात् महिला अध्ययन केंद्र की ओर से प्राचार्य मीनाक्षी त्रिपाठी को पौधारोपण के लिए करौंदे और आम के पौधे भेंट किये गये।