-चिकित्सा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आस्था ओल्ड एज हॉस्पिटल के संस्थापक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक शुक्ला को लंदन के प्रतिष्ठित 342 वर्ष पुराने रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन एडिनबर्ग ने चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए एफआरसीपी फेलोशिप से सम्मानित किया है।
डॉ अभिषेक शुक्ला को रॉयल कॉलेज के प्रेसीडेंट एंड्रयू एल्डर द्वारा शुक्रवार 16 जून को एडिनबर्ग में आयोजित दीक्षांत समारोह में एफआरसीपी फेलोशिप से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो डॉ अभिषेक शुक्ला पिछले करीब 20 वर्षों से मुख्य रूप से बुजुर्गों को समर्पित हॉस्पिटल और ओल्ड एज होम संचालित कर रहे हैं। महानगर स्थित आस्था केंद्र पर जहां अत्याधुनिक हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं मौजूद हैं वहीं कुकरैल वन क्षेत्र में स्थित आस्था होम में बुजुर्गों के हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में रहने की सुविधा है। खास बात यह है कि अपनों से अलग रह रहे इन बुजुर्गों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाता है कि वे अपनों की कमी का अहसास न कर सकें।