-ज्येष्ठ माह के शनिवार को आयोजित किया गया भंडारा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल परिसर में आज ज्येष्ठ माह के शनिवार (3 जून) को हनुमानजी की पूजा आराधना के बाद भंडारा का आयोजन किया गया।
अस्पताल की निदेशक डॉ गीता खन्ना ने पूजा-अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया। भंडारे में वितरण प्रसाद अस्पताल में आने वाले लोगों के साथ ही वहां से गुजर रहे सैकड़ों लोगो ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। ज्ञात हो ज्येष्ठ माह में मंगलवार और शनिवार को अनेक स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जाता है। भंडारों में लोग पूड़ी-सब्जी से लेकर तरह-तरह के व्यंजनों को प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं। पूरे शहर में इस तरह के भंडारों की धूम रहती है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times