-सिर्फ 100 रुपये कम होने पर परचा बनाने से कर दिया था इनकार

सेहत टाइम्स
लखनऊ। शामली के वरिष्ठ पत्रकार अमित मोहन गुप्ता की 19 मई को शामली के मुकेश नर्सिंग होम की लापरवाही के चलते हुई मौत को लेकर पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन व मामले में सीएमओ की जांच के बाद आज नर्सिंग होम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञात हो सिर्फ 100 रुपये कम होने के कारण पत्रकार का इलाज नर्सिंग होम द्वारा शुरू नहीं किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पत्रकार के भाई अनुराग मोहन गुप्ता की तहरीर पर मुकेश नर्सिंग होम के डॉ अभिषेक गर्ग एवं रोहित कुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही के कारण मृत्यु का होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी में आया है कि तबीयत बिगड़ने पर पत्रकार अमित मोहन को इलाज के लिए मुकेश नर्सिंग होम ले जाया गया था, वहां पहुंचकर इमरजेंसी में दिखाने की बात कहने पर 1000 रुपये का पर्चा बनाने को कहा गया, पत्रकार के साथ गये व्यक्ति के पास 900 रुपये थे, इस पर 100 रुपये बाद में देने की बात कह कर वहां के स्टाफ से परचा बनाने का अनुरोध किया गया लेकिन वह तैयार नहीं हुआ, इसमें आधा घंटा का समय निकल गया उधर पत्रकार अमित की तबीयत बिगड़ती चली गयी, जब तक डॉ मुकेश उन्हें देखने आये तब तक पत्रकार की जान निकल चुकी थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times