-ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पीजी के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
सेहत टाइम्स
लखनऊ। ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पीजी छात्रों को मुख के कैंसर की सर्जरी में अधिक तकनीकी कौशल के संरचित प्रशिक्षण की सुविधा के उद्देश्य से आज 27 अप्रैल को कल्याण सिंह सुपरस्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट KSSSCI और बाबू बनारसी दास कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, लखनऊ BDCODS के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान समारोह के दौरान दोनों संस्थानों ने इस बात पर जोर दिया कि मुंह के कैंसर के अग्रिम चरण में केवल सर्जिकल प्रक्रियाएं ही नहीं, बल्कि प्रारंभिक चरण के रोगियों में मौखिक कैंसर की रोकथाम के लिए काम करने की जरूरत है, जिसके फलस्वरूप मुंह के कैंसर के मामलों में भारी कमी लाई जा सके।
समझौता ज्ञापन के आदान-प्रदान समारोह में प्रो. राधा कृष्ण धीमन, निदेशक केएसएसएससीआई, प्रो. पुनीत आहूजा, प्रिंसिपल बीबीडीसीओडीएस, प्रो. हेमंत गुप्ता, प्रमुख, ओएमएफएस और प्रो. हेमंत मेहरा, प्रो. सबुही कुरैशी, डीन, केएसएसएससीआई, प्रो. अनुपम वर्मा, सीएमएस, डॉ. शरद सिंह, संकाय प्रभारी (अनुसंधान) और डॉ. गौरव सिंह, एचओडी, हेड एंड नेक (ओएमएफएस) उपस्थित थे।