-प्रयागराज के एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने मसला उठाने की जानकारी दी नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष को
-नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया पर ऑल यूपी नर्सिंग एसोसिएशन ने सत्तापक्ष व विपक्ष के लोगों को लिखा था पत्र
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में हो रही नर्सिंग की भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत नर्सों को अनुभव के 15 नम्बर न दिये जाने का मुद्दा विधान परिषद में उठाया जायेगा, इस सम्बन्ध में प्रयागराज से विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने प्रश्न लगाने की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए ऑल यूपी नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न पाल ने बताया कि डॉ मान सिंह यादव ने उन्हें फोन करके कहा है कि वे भर्ती में नियमानुसार प्रति वर्ष 3 अंक के हिसाब से मिलने वाले अनुभव के अंक न दिये जाने के खिलाफ विधान परिषद में प्रश्न पूछने की प्रक्रिया करने जा रहे हैं। शत्रुघ्न पाल ने नर्सों की आवाज विधान परिषद में उठाने के लिए उत्तर प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों की ओर से एमएलसी डॉ मान सिंह यादव के प्रति दिल से आभार जताया है।
शत्रुघ्न पाल ने बताया कि ऑल यूपी नर्सिंग एसोसिएशन ने संजय गांधी पीजीआई में हो रही स्टाफ नर्स की भर्ती में एनएचएम स्टाफ नर्स को अनुभव के अंक न दिये जाने के मसले पर अपनी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह से भी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा था।
उन्होंने बताया कि अभी तक लोक सेवा आयोग के माध्यम से हुई नर्सिंग भर्ती में प्रतिवर्ष 3 अंक के हिसाब से अधिकतम पांच वर्ष के लिए 15 अंक अनुभव के दिये जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती न कराकर संजय गांधी पीजीआई ने स्वयं भर्ती की है, जो कि अनुभव के अंक नहीं दे रहे हैं।