-सदस्यों ने एकजुटता व अधिवक्ता हित में कार्य करने का लिया संकल्प
सेहत टाइम्स
लखनऊ। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन का पांचवां स्थापना दिवस आज 27 दिसम्बर को समस्त सदस्यों के साथ भुइयन देवी मंदिर निकट शेखर अस्पताल, इंदिरा नगर, लखनऊ में भक्तिभाव के साथ एकजुटता व अधिवक्ता हित में कार्य करने के संकल्प के साथ मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के सफलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भुइयन देवी मंदिर शेखर हॉस्पिटल के बग़ल में इंदिरानगर लखनऊ में प्रातः10 बजे से सुन्दर काण्ड का पाठ, 11 बार हनुमान चालीसा पाठ व हवन का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रसाद के रूप में बाटी-चोखा का आनंद उठाया।
अध्यक्ष विवेक एडवोकेट ने अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन अधिवक्ता हित मे कार्य करता है। सामाजिक कार्यों में भी हमारा संगठन कार्य करता है। हम सभी सदस्य एक परिवार के रूप में काम करते है। आज न मंच है, न माइक, न भाषण है, सिर्फ बजरंगबली के समक्ष अधिवक्ता हित में कार्य करने का संकल्प है।
प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं के साथ समाजसेवियों को भी अध्यक्ष विवेक सिंह, संरक्षक अंजनी श्रीवास्तव, नृपेंद्र पांडेय, अनिल शुक्ला, महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शलभ दीक्षित, प्रमिला मिश्रा, कामिनी ओझा, अमित द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अनूप त्रिपाठी, अजित सिंह चौहान, संगठन मंत्री ध्रुव सिंह आदि द्वारा सम्मानित किया गया।