-वार्षिक चुनाव सम्पन्न, कार्यकारिणी सदस्य के 15 पदों के लिए भी पड़े वोट, शेष पदों पर निर्विरोध चुनाव
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) लखनऊ के आज सम्पन्न चुनावों में वर्ष 2023 के लिए प्रेसीडेंट इलेक्ट के रूप में डॉ विनीता मित्तल को चुना गया है, उन्हें सर्वाधिक मत हासिल हुए। अध्यक्ष पद पर डॉ विनीता के अलावा डॉ आरबी सिंह तथा डॉ मनोज कुमार अस्थाना भी प्रत्याशी थे। इसके अलावा कार्यकारिणी के 15 पदों के लिए भी वोट डाले गये। उम्मीदवार को चुना गया है। सचिव पद का कार्यकाल दो साल का होने के कारण इसपर चुनाव होना नहीं था जबकि बाकी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए हैं।
वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष डॉ जेडी रावत व सचिव डॉ संजय सक्सेना होंगे। इनके अलावा आज संपन्न चुनाव में जिन पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ उनमें उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी तथा डॉ एम अलीम सिद्दीकी को चुना गया जबकि वित्त सचिव पद पर डॉ सरिता सिंह को चुना गया है, संयुक्त सचिव के 4 पदों पर डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ हैदर अब्बास और डॉ वारिजा सेठ को तथा संपादक के पद पर डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों के 15 पदों पर कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इन 19 में से जिन 15 उम्मीदवारों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजय हासिल हुई उनमें डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अनंत शील चौधरी, डॉ अनीता सिंह, डॉ अर्चिता गुप्ता, डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ दर्शन बजाज, डॉ मोना असनानी, डॉ आरबी सिंह, डॉ राकेश कुमार दीक्षित, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ शाश्वत सक्सेना, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ सुमित रूंगटा तथा डॉ सुमित सेठ ने विजय हासिल की है।
चुनाव अधिकारी डॉ जेडी रावत और अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज हुए चुनाव में आईएमए लखनऊ के इतिहास में सर्वाधिक मतदान हुआ, 5 बजे तक रखी गयी समय सीमा को भीड़ के चलते 20 मिनट बढ़ाया गया, शहर से बाहर होने के कारण अंतिम क्षणों में वोट डालने वाले लोगों में केजीएमयू के डॉ एसएन संखवार और डॉ सूर्यकांत थे। इसके बाद काउंटिंग शुरू हुई, रात्रि करीब 8 बजे परिणाम घोषित किये गये।