-एक वर्ष के लिए मनोनीत किया राजस्थान के राज्यपाल ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्ज़री विभाग के प्रो सुरेश कुमार को एक वर्ष के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की चयन समिति में मनोनीत किया गया है। यह सूचना प्रमुख सचिव, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन, जयपुर के पत्र द्वारा प्राप्त हुई है ।
प्रो सुरेश कुमार ने केजीएमयू से वर्ष 1994 में एम बी बी एस परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1995 में उन्होंने एम एस कोर्स में प्रवेश लिया। वर्ष 2005 में डॉ सुरेश का चयन केजीएमयू में लेक्चरर पद पर हुआ। वर्ष 2015 से वे शल्य चिकित्सा विभाग में आचार्य पद पर कार्यरत हैं।
प्रो सुरेश द्वारा अब तक 39 नेशनल व इंटरनेशनल शोध पत्र प्रकाशित किये गए हैं। प्रो सुरेश द्वारा अभी तक अपने 17 वर्ष के कार्यकाल में 2500 से अधिक जटिल शल्य चिकित्साओं को सफलतापूर्वक किया गया है।
केजीएमयू में पल्मोनरी सर्जरी यूनिट स्थापना का श्रेय भी डॉ सुरेश को प्राप्त है। डॉ सुरेश केजीएमयू के पूर्व ट्रॉमा इंचार्ज व पूर्व एम एस ट्रॉमा भी रह चुके हैं। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने उनके चयन पर उन्हें बधाई दी है।