-पद पुनर्संरचना की वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने के लिए किया जा रहा है आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई में नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन अपनी कई वर्षों से लंबित एक सूत्रीय मांग पद पुर्नगठन को लेकर कलश यात्रा निकालने के बाद अब कल 10 अगस्त को आम सभा एवं सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर रही है।


यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया कि नर्सिंग संवर्ग पद पुनर्संरचना करना व नये पदनामों को अतिशीघ्र लागू करने की मांग कई वर्षों से लम्बित है। इसे पूरा करने के लिए कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया है। 10 अगस्त के कार्यक्रम में बारे में उन्होंने बताया कि हमारी एसोसिएशन के लोग कल प्रात: 10 बजे संस्थान में प्रशासनिक भवन के सामने प्लाजा पर एकत्र होकर आम सभा तथा सर्व धर्म प्रार्थना करेंगे। ज्ञात हो इससे पूर्व 27 जुलाई को एसोसिएशन की ओर से कलश यात्रा निकाली गयी थी।
आज अध्यक्ष सीमा शुक्ला के साथ ही उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार, महामंत्री सुजान सिंह ने कल के सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
