-एंडोक्राइन सर्जरी विभाग आयोजित कर रहा दो दिवसीय लाइव वर्कशॉप
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में पहली बार 3D ट्रांसमिशन के साथ लाइव रोबोटिक सर्जरी होने जा रही है। इस रोबोटिक सर्जरी के साथ ही थायरॉयडेक्टॉमी पर लाइव वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। वर्कशॉप में देश के जो चार प्रख्यात एंडोक्राइन सर्जन थायरायड सर्जरी करेंगे उनमें केजीएमयू के डॉ आनंद मिश्रा भी शामिल हैं।
कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष प्रो अमित अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 22 एवं 23 जुलाई को एंडोक्राइन सर्जरी विभाग रोबोटिक और ओपन थायरॉयडेक्टॉमी पर एक लाइव वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है, इसे दर्शकों को 3डी में प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य पैराथाइरॉइड ग्रंथियों की पहचान के लिए “आधुनिक तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके एक सुरक्षित थायरॉयड सर्जरी कैसे करें”- विषय पर स्नातकोत्तर और युवा अंतःस्रावी सर्जनों को प्रशिक्षित करना है।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों को रोबोटिक सर्जरी में भी प्रशिक्षित किया जाएगा जो गर्दन पर कोइ निशान नहीं देती है और उत्कृष्ट परिणाम के कारण रोगियों द्वारा अत्यधिक वांछनीय है। थायराइड एक नाजुक सर्जरी है और यदि इसे अनुभवी सर्जन द्वारा नहीं किया जाता है, तो यह अत्यंत महत्वपूर्ण आवर्तक स्वरयंत्र तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप आवाज़ भारी हो सकती है और यहां तक कि आवाज का नुकसान हो सकता है। साथ ही पैराथायरायड ग्रंथियों को भी नुकसान हो सकता है जो सीरम कैल्शियम को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
प्रो अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में भारत के विभिन्न कोनों के प्रख्यात सर्जनों द्वारा चार थायरॉइड सर्जरी शामिल होंगी, जिनमें दिल्ली के डॉ सुरेंद्र डबास, हैदराबाद के डॉ जगदीश्वर गौड़, वेल्लोर के डॉ दीपक अब्राहम और लखनऊ के डॉ आनंद मिश्रा शामिल हैं। इसके अलावा, कार्यशाला में प्रख्यात एंडोक्राइन सर्जनों द्वारा वीडियो आधारित व्याख्यान भी शामिल होंगे। कार्यशाला की एक विशेषता उपस्थित लोगों को रोबोटिक सिमुलेशन प्रशिक्षण देना होगा।
कार्यशाला की आयोजन समिति में आयोजन अध्यक्ष के रूप में प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. सबरेतनम एम., संयोजक, डॉ. अभिषेक कृष्ण और डॉ. विक्रम एस., सह-संयोजक के साथ-साथ एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेट और कर्मचारी शामिल हैं।