अपने-अपने सेंटर्स पर मरीज देखने के बाद आईएमए भवन में करेंगे सत्याग्रह
लखनऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के चिकित्सक कल गांधी जयंती 2 अक्टूबर को कल सामूहिक उपवास रख सत्याग्रह करेंगेे। आई एम ए हेड क्वॉर्टर के आहवान पर होने वाले इस सामूहिक उपवास की वजह एसोसिएशन की मांगें केंद्र सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाना है।
आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमे बड़ी संख्या मे डॉक्टर्स उपवास रख सुबह से अपने-अपने सेंटर्स पर मरीजों को सेवा देने के उपरांत रिवर बेंक स्थित आई एम ए भवन मे दोपहर 12 बजे से एकत्र होने लगेंगे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद डॉक्टर समूह मे उपवास पर बैठ जायेंगे जो 6 बजे शाम तक चलेगा।
इसकी व्यवस्था आईएमए के लॉन में की गयी है तथा सामूहिक चर्चा कर केन्द्र सरकार द्वारा चिकित्सकों की लम्बित मांगों का ज्ञापन केन्द्र सरकार को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आई एम ए द्वारा सत्याग्रह के दौरान नि:शुल्क क्लीनिक भी पूरे दिन चलाया जायेगा। इस सत्याग्रह में मुख्य रूप से जो चिकित्सक शामिल होंगे उनमें डॉ पीके गुप्ता, डॉ जेडी रावत, डॉ एएम खान, डॉ रमा श्रीवास्वत, डॉ मनीष टंडन आदि शामिल हैं।
डॉ गुप्ता ने बताया कि इंटरमिनिस्ट्रियल कमेटी द्वारा पारित मुख्य संस्तुतियां जिसमेें हेल्थ मिनिस्ट्री, लॉ मिनिस्ट्री, होम मिनिस्ट्री तथा उपभोक्ता मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे, जिन्होंने एमसीआई तथा आईएमए के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डॉक्टरों के हित में महत्वपूर्ण संस्तुतियां की थीं, लेकिन इसे अभी तक केंद्र सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया।