-पुरानी पेंशन व अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुन: सरकार बनने की तैयारी का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।
परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र व मंत्री डॉ पीके सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पुनः पूर्ण बहुमत से प्रदेश सरकार बनाने जा रही है, जिसके लिए परिषद की ओर से उन्हें बधाई है। नेताद्वय ने इसके साथ ही आशा जतायी है कि कर्मचारियों के मनोभाव को समझते हुए पूर्व के कार्यकाल में कर्मचारियों के साथ की गई उपेक्षा को समाप्त करते हुए नई ऊर्जा के साथ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति सहित प्रमुख मांगों पर सरकार सहनुभुतिपुर्वक विचार करते हुए इन मांगों को निस्तारण करने में प्रभावी निर्णय लेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times