Sunday , November 24 2024

मानवता की सेवा होना चाहिये चिकित्सक का प्रमुख उद्देश्य

-अध्यात्म और चिकित्सा आचार शास्त्र मेडिकल एथिक्स विषय पर संगोष्ठी आयोजित


सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस सी वर्मा ने कहा कि एक चिकित्सक का प्रमुख उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिए उसे धन या पुरस्कार की चाह को गौण रखते हुए चरित्र को ऊंचा रखना चाहिए।
न्यायमूर्ति एस सी वर्मा ने यह विचार कबीर शांति मिशन के संस्थापक एवं आध्यात्मिक साधक रहे पूर्व आईएएस राकेश कुमार मित्तल की स्मृति में आयोजित राकेश कुमार मित्तल स्मृति सद्भावना मिलन समारोह में अध्यात्म और चिकित्सा आचार शास्त्र मेडिकल एथिक्स विषय पर एक विचार संगोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक को कानून में प्रतिबंधित कार्यों को करने से बचना चाहिए।
गोमतीनगर स्थित स्मृति भवन में हुए इस समारोह का आयोजन रविवार को कबीर शांति मिशन और श्री राम प्रपत्ति पीठ न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत शॉल एवं पुष्पगुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में डॉ स्वामी सौमित्रिप्रपन्नाचार्य ने कहा कि अध्यात्म से ही व्यक्ति जीवन में नैतिक मूल्यों के प्रति सजग होता है जो व्यक्ति के व्यवहार में परिलक्षित होता है एवं समाज को लाभान्वित करता है।


कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ अनिल मिश्र ने कहा कि एक चिकित्सक को महामारी और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन की मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उसे स्वास्थ्य निधि और संसाधनों के गलत इस्तेमाल को रोकने की कोशिश भी करनी चाहिए यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव ने कहा कि चिकित्सक को अपने व्यवसाय के उद्देश्य और मानवता की सेवा के लिए हर उस रोगी का इलाज करने की चेष्टा करनी चाहिए जिसके रोग का इलाज करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक को चाहिए कि वह रोगी के हित को सर्वोपरि रखकर परामर्श दें और अनावश्यक परामर्श देने से हमेशा बचे। इस मौके पर प्रेसीजन हॉस्पिटल की प्रबंधक अरोहिणी नारायण ने कहा कि स्वास्थ्य एक प्रकार का मानवाधिकार ही है अतः चिकित्सकों तथा अन्य चिकित्सा पेशेवरों को मेडिकल एथिक्स के सिद्धांतों का गंभीरता से पालन करना चाहिए समाज यदि चिकित्सक को भगवान मानता है तो चिकित्सकों का भी परम कर्तव्य है कि वह अपने पेशे को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूजा समझकर करें कार्यक्रम में मिशन के सचिव एवं मुख्य संयोजक इंजीनियर राजेश कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन में मिशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिशन समाज में सकारात्मक सोच को लाने के लिए क्रियाशील है और संगोष्ठी, सत्संग एवं सेवा कार्यों के माध्यम से अपने लक्ष्य की पूर्ति के प्रति निरंतर प्रयत्नशील है। इस कार्यक्रम में आईएएस एनएन उपाध्याय, आई ए एस जयशंकर मिश्र, प्रोफेसर कीर्ति नारायण समेत लखनऊ एवं प्रदेश के अनेक प्रबुद्ध जन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षाविद एवं अन्य सम्मानित जन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन इंडिया मीडिया रिलेशंस के सीईओ व कबीर भारती आश्रम के अध्यक्ष आचार्य प्रमिल द्विवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.