-मेले की तैयारियों का लिया जायजा, फ्री जांच व इलाज उपलब्ध रहेगा मेले में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डीएवी डिग्री कॉलेज, लखनऊ, परिसर में 23-24 दिसंबर को आयोजित होने वाले “अटल स्वास्थ्य मेला” की तैयारियों के क्रम में गत दिवस एक आवश्यक बैठक महाविद्यालय के शिक्षक कक्ष में हुई तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बैठक में नीरज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, डीएवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, प्राचार्य डा.राजीव कुमार त्रिपाठी, राजीव मिश्रा, त्रिलोक अधिकारी तथा डिप्टी सीएमओ डॉ एके सिंह, पंकज भार्गव, गिरीश गुप्ता “बबुआ” सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
“अटल स्वास्थ्य मेला” में लखनऊ के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों के स्टाल लगाए जायेंगे, जहां जनता के लिए नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।