Saturday , November 23 2024

जीएम सिंह अध्‍यक्ष, अनुराग मिश्रा महासचिव निर्वाचित

-राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में सम्‍पन्‍न हुए चुनाव


सेहत टाइम्‍स
लखनऊ। राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अधिवेशन में हुए चुनाव में जीएम सिंह को अध्यक्ष चुना गया है जबकि अनुराग मिश्रा महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार। शनिवार 4 दिसंबर को हुए मतदान के बाद देर रात तक मतगणना संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित किए गए। परिणामों के अनुसार चुनाव में खड़े हुए सभी प्रत्याशियों में पैनल एक के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। मतदान में 515 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। मतगणना परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित जी एम सिंह को 284 वोट हासिल हुए उन्होंने सर्वेश पाटिल (221 वोट) को पराजित किया, इस पद के लिए पड़े मतों में 10 मत पत्र निरस्त हो गए।
इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पीके वार्ष्‍णेय 290 मत पाकर विजई रहे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पीडी गौतम को 210 मत प्राप्त हुए, 9 मत निरस्त हो गए।
महासचिव पद पर अनुराग मिश्रा ने 283 वोट पाकर विजय हासिल की दूसरे नंबर पर रहे रवींद्र यादव को 225 मत मिले, इस पद के लिए 7 मत निरस्त हुए। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार सिंह 293 मत पाकर विजयी हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कमलेंद्र सिंह को 213 मत प्राप्त हुए, इस पद के लिए 9 मत निरस्त हुए।
इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर उदय सिंह पटेल ने 290 मत प्राप्त करके विजय हासिल की, उन्होंने 215 मत पाये डीडी वर्मा को पराजित किया, इस पद के लिए भी 10 मत पत्र निरस्त हुए। इसी प्रकार संगठन सचिव के पद पर एसपी सिंह सर्वाधिक 294 मत प्राप्त कर विजई हुए उन्होंने 216 मत पाई रश्मि पालीवाल शर्मा को पराजित किया, इस पद के लिए पांच मत पत्र निरस्त हुए।
अध्यक्ष जी एम सिंह ने सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि वे कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूत ढंग से रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.