-संयुक्त नर्सेज संविदा कर्मचारी यूनियन (रजिस्टर्ड) की बैठक में सरकार से की गयी मांग
-एनआरएचएम में कार्यरत नर्सों को भी आयु सीमा में छूट की मांग की गयी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। संयुक्त नर्सेज संविदा कर्मचारी यूनियन (रजिस्टर्ड) ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बिहार राज्य के अनुसार स्टाफ नर्सेज को वेटेज प्रदान करते हुए समायोजित किया जाए। यह मांग 27 जुलाई को वन विभाग मुख्यालय के सभागार में आयोजित यूनियन की बैठक में की गयी, इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त संविदा कर्मचारी यूनियन रजिस्टर्ड की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका चौधरी ने की।
यह जानकारी यूनियन के मीडिया प्रभारी अभिषेक विल्सन ने देते हुए बताया है कि बैठक में उत्तर प्रदेश एन आर एच एम में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी को लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आयु के बंधन से भी मुक्त रखने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि यूनियन की बैठक में प्रांतीय संरक्षक राजेश पांडे ने यूनियन की मजबूती के लिए प्रदेश कमेटी का विस्तार करने के लिए संयुक्त सचिव के नाम का प्रस्ताव आम सभा व प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव के अनुसार सर्वसम्मति से प्रदीप पटेल को यूनियन का प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया इस बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार से अपनी मांगों पर जोर देते हुए उनको पूरा करने का अनुरोध किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुजाता यादव, प्रदेश कोर कमेटी की पदाधिकारी शालिनी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री अमिता वर्मा, शीला कुशवाहा, नीतू सिंह, शुभम यादव, सुनीता पांडे, दुर्गेश वर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।