-केजीएमयू में नृत्य-गीत-संगीत से प्रस्तुत किये भारतीय संस्कृति के रंग
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला गीत-संगीत-नृत्य से भरपूर कार्यक्रम सिनर्जी ने विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम देख रहे सभी लोगों में नयी ऊर्जा का संचार कर दिया। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा आज 24 जुलाई को हाइब्रिड कल्चरल इवेंट्स सिनर्जी 2021 का आयोजन कलाम सेंटर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ0 बिपिन पुरी एवं गेस्ट ऑफ ऑनर अनीता पुरी एवं प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा रहे।
इस अवसर पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा गायन एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य, प्रिंसेस ऑफ इंडिया अर्थात भारत की एक झलक के रूप में प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ0 बिपिन पुरी ने पैरामेडिकल साइंसेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डीन, फैकल्टी पैरामेडिकल साइंसेस प्रो0 विनोद जैन ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि छात्र-छात्राओं का व्यक्तिगत संपूर्ण विकास करने के उद्देश्य से उनके लिए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियां समय-समय पर की जाती हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आपस मे तालमेल एवं टीम भावना का विकास होता है। यह कल्चरल इवेंट्स सिनर्जी 2021 जो कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है, वर्ष 2017 से पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष हम लोग चतुर्थ सिनर्जी का आयोजन हाइब्रिड माध्यम से कर रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ0 नीलिमा दीपक, संस्थापिका समर्पण फाउंडेशन, प्रो 0 अतिन संघई, सहा0 अधिष्ठाता, पैरामेडिकल साइंसेज एवम छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल साइंसेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवानी वर्मा द्वारा एवं आयोजन वीनू दुबे, इंचार्ज कल्चरल सेल, राघवेंद्र शर्मा, अंजली शुक्ला, श्यामजी मिश्र, अमित गुप्ता, विवेक गुप्ता एवं अन्य पैरामेडिकल फैकेल्टी के द्वारा सुचारु रूप से किया गया