आईएमए ने लिखा मुख्य नगर आयुक्त को पत्र
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए की लखनऊ शाखा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जलभराव एवं कूड़े के ढेर साफ करवाने का अनुरोध करते हुए जलजनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं नगर निगम कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र मेंं सफाई अभियान के दौरान आईएमए से जुड़े चिकित्सकों का सहयोग करने की पेशकश की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता और सचिव डॉ जेडी रावत ने नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे जनहित में साफ-सफाई और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अभियान छेड़ दें तथा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। पत्र में लिखा है कि आईएमए से जुड़े चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्र में नगर निगम के सफाई कर्मियों को सहयोग देंगे तथा लोगों को जागरूक करेंगे तथा बतायेंगे जलभराव तथा कूड़े के ढेर इस बरसात के मौसम में मच्छरजनित रोगों के स्रोत हैं। पत्र में लिखा है कि यद्यपि सरकारी अस्पताल, निजी चिकित्सा केंद्र यथासंभव मदद कर रहे हैं लेकिन डेंगू वायरस के लार्वा को समाप्त करना जरूरी है जो कि नगर निगम के सहयोग से ही संभव है।