-20000 लीटर क्षमता वाले लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के राजधानी कोरोना अस्पताल में अब बिना बाधा के ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध रहेगी। इसके लिए राजधानी कोरोना अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इसका उद्घाटन शनिवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन द्वारा किया गया।
ज्ञात हो अभी तक राजधानी कोरोना अस्पताल में सिलेंडर सिस्टम से ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही थी, जिसमें लगभग 600 सिलेंडर प्रतिदिन की खपत हो रही थी। अब 20000 लीटर क्षमता के इस लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से, जिसे लिंडे इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया है, मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो पाएगी और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक भी बना रहेगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times