-राजधानी लखनऊ का हाल, बदहाल, 6429 नये मरीजों के साथ ही 35 मौतें
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना एक कराहते उत्तर प्रदेश में मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है। प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ मरीजों की वृद्धि जारी है। शुक्रवार को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या प्रत्येक में 1000 से ऊपर है जबकि 57 जिले ऐसे हैं जहां नये मिलने वाले मरीजों की संख्या 3 अंकों में है यानी 100 से ऊपर 999 तक है। जबकि 14 जिलों में यह संख्या प्रत्येक में 100 से कम है। बीते 24 घंटों में 27,426 नए संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि 103 लोगों की मौत हुई है। इस अवधि में 6429 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,50,676 है। राजधानी लखनऊ का हाल सबसे बुरा चल रहा है यहां इस अवधि में जबरदस्त तेजी के साथ 6598 लोग नये संक्रमित मिले हैं जबकि सर्वाधिक 35 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जो 103 मौतें हुई हैं उसमें सबसे ज्यादा 35 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं जबकि कानपुर नगर में 7, वाराणसी, अमेठी और बलिया में पांच-पांच, प्रयागराज, मुरादाबाद, रायबरेली में 4-4, मुजफ्फरनगर, हरदोई, इटावा, गाजीपुर में तीन-तीन लोगों की, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बस्ती, बांदा, मैनपुरी में दो-दो तथा गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, मथुरा, देवरिया, शाहजहांपुर, ललितपुर, संत कबीर नगर और बलरामपुर में एक-एक मौत का समाचार है।
24 घंटों में नए संक्रमित पाए गए 27426 लोगों में लखनऊ में सर्वाधिक 6598, प्रयागराज में 1758, कानपुर नगर में 1403, वाराणसी में 2344, गाजियाबाद में 595, गौतम बुद्ध नगर में 497, गोरखपुर में 846, मेरठ में 581, बरेली में 378, झांसी में 653, मुरादाबाद में 420, आगरा में 306, सहारनपुर में 187, मुजफ्फरनगर में 234, बलिया में 476, बाराबंकी में 379, अयोध्या में 107, लखीमपुर खीरी में 556, जौनपुर में 530, मथुरा में 220, देवरिया में 266, रायबरेली में 231, शाहजहांपुर में 166, आजमगढ़ में 278, बुलंदशहर में 238, हरदोई में 228, इटावा में 193, गाजीपुर में 140, सोनभद्र में 477, चंदौली में 360, प्रतापगढ़ में 263, सुल्तानपुर में 366, कुशीनगर में 108, गोंडा में 209, रामपुर में 162, बस्ती में 100, सीतापुर में 198, उन्नाव में 157, फर्रुखाबाद में 109, बिजनौर में 143, बांदा में 188, ललितपुर में 218, बहराइच में 144, अमरोहा में 142, मिर्जापुर में 179, बदायूं में 148, जालौन में 123, सिद्धार्थनगर में 112, औरैया में 264, फतेहपुर में 114, मैनपुरी में 105, अमेठी में 103, कन्नौज में 111, मऊ में 162, संभल में 112, भदोही में 198, एटा में 191, चित्रकूट में 146, कानपुर देहात में 129 और श्रावस्ती में 104 मरीजों के अलावा शेष जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या प्रत्येक में 100 से कम है।