Wednesday , May 8 2024

वर्तमान और पूर्व मुख्‍यमंत्रियों सहित यूपी में कोरोना के 20,810 नये मामले

-योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी

-बीते 24 घंटों में प्रदेश में 68 की मौत, लखनऊ में 14 लोगों की मौत

-सर्वाधिक प्रभावित लखनऊ में नये संक्रमितों की संख्‍या 5433

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बुधवार को भी जारी रहा। नित नये रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 20,810 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसके अतिरिक्त इस अवधि में 68 लोगों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 9376 पहुंच गई है। इस अवधि में 4517 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,11,835 हो गया है। इस अवधि में सर्वाधिक प्रभावित राजधानी लखनऊ में नये मरीजों का आंकड़ा 5433 तथा नयी मौतों की संख्‍या 14 है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को ही ट्वीट करके खुद को आइसोलेट करने की जानकारी देते हुए लिखा था कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, इसलिए एहतियातन वे स्‍वयं को आइसोलेट कर रहे हैं, अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसकी जानकारी उन्‍होंने फि‍र से ट्वीटर पर दी है। इसी प्रकार पूर्व मुख्‍यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव दोनों ही ने हाल ही में उनके सम्‍पर्क में आये लोगों को कोविड टेस्‍ट कराने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जिन 68 लोगों की मौत हुई है उनमें सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में 14, प्रयागराज में 10, मुरादाबाद, गोंडा में चार-चार, वाराणसी, कानपुर नगर, कन्नौज, फर्रुखाबाद में 3-3, मेरठ, शाहजहांपुर, हरदोई, चंदौली में दो-दो तथा गोरखपुर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, मथुरा, देवरिया, कुशीनगर, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच, औरैया और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

नए मिले 20,510 मरीजों में सर्वाधिक लखनऊ में 5433, प्रयागराज में 1702, वाराणसी में 1585, कानपुर नगर में 1221, झांसी में 646, गोरखपुर में 591, गौतम बुद्ध नगर में 483, मेरठ में 412, बरेली में 405, झांसी में 646, मुरादाबाद में 163, आगरा में 289, सहारनपुर में 139, मुजफ्फरनगर में 192, बलिया में 247, बाराबंकी में 377, अयोध्या में 171, लखीमपुर खीरी में 173, जौनपुर में 306, मथुरा में 113, देवरिया में 165, रायबरेली में 217, आजमगढ़ में 204, बुलंदशहर में 133, हरदोई में 143, इटावा में 115, गाजीपुर में 107, प्रतापगढ़ में 170, चंदौली में 336, सोनभद्र में 205, सुल्तानपुर में 129, गोंडा में 131, सीतापुर में 132, फर्रुखाबाद में 101, बांदा में 170, बहराइच में 141, ललितपुर में 210, बदायूं में 118, मिर्जापुर में 198, औरैया में 155, मऊ में 160, भदोही में 240 और चित्रकूट में 120 के अलावा शेष जनपदों में प्रत्येक में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से कम है।