-18 फरवरी को 2,80,293 के सापेक्ष 1,26,863 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका
-छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स को 19 फरवरी को वैक्सीन का मौका
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में फ्रंट लाइन वर्कर के लिए 2078 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया। देर शाम तक कोविन पोर्टल के अनुसार लक्षित 280293 के सापेक्ष कुल 126863 (45.3%) फ्रंटलाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण किया गया। प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज पाने वाले लोगों को संख्या 1082829 हो गई है। सभी जनपदों में फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा कोविड टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। आज प्रतिरक्षित किए गए लाभार्थियों को द्वितीय खुराक 18 मार्च, को दी जाएगी। प्राप्त सूचना के अनुसार सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। समस्त छूटे हुए फ्रंट लाइन वर्कर के लिए 22 फरवरी को टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण के लिए यह अंतिम अवसर होगा।
कोविड टीकाकरण के आगामी सत्र कल 19 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे जिसमें 22 जनवरी को प्रथम खुराक से आच्छादित हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय खुराक से आच्छादित किया जाएगा। साथ ही ऐसे हेल्थ केयर वर्कर जो कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए दर्ज हैं, परन्तु किन्हीं कारणों से टीकाकरण से छूट गए हैं भी अपने को एलाट बेनिफिशयरी के रूप में दर्ज कराकर टीकाकरण करा सकते हैं।
प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित इस अभियान में जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर के अन्तर्गत पुलिस कर्मी, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, सफाई कर्मचारी, रेवन्यू विभाग के कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बलों और सेना के जवान एवं अन्य का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।