-डॉ शैली अवस्थी होंगी रिसर्च सेल की फैकल्टी इंचार्ज, डॉ संदीप तिवारी ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में चिकित्सा अधीक्षकों सहित कई प्रशासनिक पदों पर भारी फेरबदल किया गया है।
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने शनिवार 7 नवंबर को बड़ा फेरबदल करते हुए चिकित्सकों को इधर से उधर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ अब्बास अली मेहदी जो अभी तक चिकित्सा अधीक्षक का कार्य देख रहे थे उन्हें परीक्षा नियंत्रक का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार न्यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ आरके गर्ग को स्टूडेंट वेलफेयर का डीन बनाया गया है, प्रोफ़ेसर गर्ग अभी तक रिसर्च सेल के इंचार्ज का दायित्व निभा रहे थे। बाल रोग विभाग की प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ शैली अवस्थी रिसर्च सेल की नई फैकल्टी इंचार्ज बनाई गई हैं। फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार वर्मा को चीफ प्रोवोस्ट बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉक्टर संदीप तिवारी को ट्रॉमा सेंटर का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर संतोष कुमार को शताब्दी अस्पताल फेस 2 का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक के पद पर नयी नियुक्ति होने तक इस पद का दायित्व मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ डी हिमांशु को सौंपा गया है। नेत्र रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ संदीप सक्सेना को चिकित्सा शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है। डॉ संदीप सक्सेना प्रोफेसर शैली अवस्थी के सुपरविजन में कार्य करेंगे।