लखनऊ। अब फर्जी ब्लड बैंक को पकड़वाने में पंजीकृत ब्लड बैंक अपना पूरा सहयोग देंगे। यह निर्णय स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल द्वारा आयोजित बैठक में सभी ब्लड बैंक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा फूड एंड ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा लिया गया।
यह जानकारी स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल के संयुक्त निदेशक डॉ अशोक शुक्ला ने देते हुए कहा है कि एलएनएचए भवन निराला नगर में आयोजित बैठक में हाल ही पकड़े गये फर्जी ब्लड बैंक के बारे में चर्चा करते हुए तय किया गया कि शासन के साथ ब्लड बैंकों की आपसी साझेदारी से इस तरह के कृत्यों पर लगाम लगायी जा सकती है। बैठक मेंं डॉ. शुक्ला ने उपस्थित लोगों से इस विषय में सुझाव मांगे। एलएनएचए ब्लड बैंक के सचिव डॉ अनूप पांडेय ने बताया कि अन्य उपायों के साथ ही अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को इस दिशा में जागरूक करना चाहिये।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, एलएनएचए ब्लड बैंक के निदेशक, अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य ब्लड बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।