Friday , November 22 2024

लखनऊ पर कोरोना का फि‍र रिकॉर्डतोड़ वार, 1181 नये मरीज, 16 की मौत

-24 घंटों के आंकड़ों में यूपी में भी रिकॉर्ड 7103 नये मरीज, 74 की मौत

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर रिकॉर्ड तोड़ हमला हुआ है, यहां एक दिन में 1181 नये मामले सामने आये हैं, इस अवधि में 16 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में अब तक कुल संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 37217 पहुंच गया है, हालांकि अच्‍छी बात यह है कि इनमें से 27464 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या 9260 है। वहीं बात अगर पूरे यूपी की करें तो 24 घंटों में 7103 नये मरीज पाये गये हैं जबकि 76 लोगों की मौत हुई है।

इस दौरान लखनऊ में गोमती नगर में सबसे ज्‍यादा 59 नये केस मिले हैं,  इसके अलावा आलमबाग में 52,  आशियाना में 47,  इंदिरा नगर में 45,  ठाकुरगंज में 27,  तालकटोरा में 27,  हसनगंज में 15,   हजरतगंज में 29, मड़ियांव में 35,  रायबरेली रोड में 42,  अलीगंज में 48,  जानकीपुरम में 41,  महानगर में 33,   कैण्ट में 23,  चौक में 39,  चिनहट में 25,  पारा में 15,  नाका में 13,  विकासनगर में 25,  कृष्णानगर में 15,  गुडम्बा में 19, बाजारखाला में 14,  मोहनलालगंज में 13,  सरोजनीनगर में 22 पाजिटिव रोगी पाये गये।

विभाग द्वारा 11 सितम्‍बर को जारी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के अतिरिक्‍त दूसरे जिन जिलों में कोविड से मौत हुई हैं उनमें प्रयागराज और कानपुर नगर में 7-7, सीतापुर में 6, मथुरा में 5, गोरखपुर में 4, मुरादाबाद व रायबरेली में तीन-तीन, वाराणसी, मेरठ, देवरिया, बाराबंकी, उन्‍नाव व औरैया में दो-दो तथा सहारनपुर, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, हरदोई, बिजनौर, कन्‍नौज, फतेहपुर, जालौन, शामली, कानपुर देहात और बांदा में एक-एक व्‍यक्ति की मौत का समाचार है।

नए संक्रमित मरीजों बात करें तो लखनऊ में 1181 के अतिरिक्त जिन जिलों में 100 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं उनमें कानपुर नगर में 413, प्रयागराज में 341, गोरखपुर में 246, वाराणसी में 237, गाजियाबाद में 222, गौतम बुद्ध नगर में 204, बरेली में 154, मुरादाबाद में 147, मेरठ में 259, अलीगढ़ में 165, सहारनपुर में 134, झांसी में 132, देवरिया में 102, बाराबंकी में 117, आगरा में 102, महाराजगंज में 116, हरदोई में 108, मुजफ्फरनगर में 127 व लखीमपुर खीरी में 107, मरीज पाए गए हैं, शेष जिलों में प्रत्‍येक में नये मरीजों की संख्‍या 100 से कम है। आज पाए गए 7103 नए मरीजों के बाद अब तक कुल संक्रमित हुए व्यक्तियों का आंकड़ा 2,99,132 हो गया है। हालांकि 24 घंटों में 5936 और लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 2,27,442 हो गया है। कुल मौतों की संख्या 4282 पहुंच गई है जबकि इस समय 67321 एक्टिव केस है।