Thursday , May 2 2024

लखनऊ के पूर्व उप महापौर अभय सेठ का कोरोना से निधन

-27 जून से भर्ती थे संजय गांधी पीजीआई में

सांकेतिक फोटो

लखनऊ। कोरोना का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्व डिप्‍टी मेयर अभय सेठ की कोरोना संक्रमण से मौत का समाचार है। बीती 27 जून को संजय गांधी पीजीआई में भर्ती अभय सेठ की आज सोमवार को मौत हो गयी।

बताया जाता है कि बुखार व सर्दी-जुकाम के बाद अभय सेठ की जांच कराई गई थी। जांच में संक्रमण का पता चला।अभय सेठ को डायबिटीज की शिकायत के साथ ही कार्डियक प्रॉब्‍लम भी थी, और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी थी।

ज्ञात हो जैसा कि शुरू से ही कहा जा रहा है कि कोरोना से सर्वाधिक खतरा गंभीर बीमारी के रोगी है, क्‍योंकि उसका इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर हो जाता है, जिससे कोविड-19 वायरस से लड़ने की क्षमता क्षीण होने के कारण संक्रमण शरीर पर हावी हो जाता है।

इधर कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, और तो और हालत यह हो रही है कि कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं यानी चिकित्‍सकों व अन्‍य मेडिकल कर्मियों को भी यह अपनी चपेट में ले रहा है, रविवार को केजीएमयू में डॉक्‍टर सहित 9 चिकित्‍साकर्मी संक्रमित हो गये थे।