Saturday , November 23 2024

लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ी, इलेक्टिव वेंटीलेटरी सपोर्ट पर रखा गया

-मेदांता अस्‍पताल में 11 जून से हैं भर्ती, फेफड़े, किडनी और लिवर में दिक्‍कत बढ़ी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई, उन्हें फेफड़े, किडनी और लिवर  में दिक्कत होने पर इलेक्टिव वेंटिलेटरी सपोर्ट में रखा गया है, इसके साथ ही उनकी डायलिसिस भी की जा रही है। उनकी तबीयत अभी गंभीर लेकिन नियंत्रण में है।

मेदांता हॉस्पिटल से जारी मेडिकल बुलेटिन में अस्‍पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि लालजी टंडन को क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। उन्‍होंने बताया है कि लालजी टंडन को बीती 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार के चलते मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इसके उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था और विशेषज्ञों द्वारा किए गए परीक्षण और इलाज के बाद उनका एक सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था जो कि सफल रहा था।