Saturday , November 23 2024

कोरोना ने यूपी में एक दिन में आठ को लीला, 412 को किया बीमार

-कुल मौत 283, कुल संक्रमित 6344, अब तक 6344 लोग ठीक होकर गये घर

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में जहां 8 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी वहीं 412 लोगों को अपने संक्रमण से बीमार कर दिया इस प्रकार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 283 पहुंच गई है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 6344 हो गई है।

संक्रामक रोग विभाग के प्रदेश कंट्रोल रूम से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार 7 जून की शाम से आज 8 जून की शाम तक 24 घंटों में आगरा में दो तथा कानपुर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर तथा औरैया में एक-एक मौत का समाचार है। वहीं अगर नए संक्रमित रोगियों की बात करें तो इस अवधि में सबसे ज्यादा 59 मरीज गौतम बुद्ध नगर में पाए गए जबकि गाजियाबाद में 41, कानपुर नगर में 25, मेरठ में 21, लखनऊ में 16, आगरा में 16, सहारनपुर में चार, फिरोजाबाद में तीन, मुरादाबाद में छह, वाराणसी में एक, रामपुर में तीन, बस्ती में तीन, अलीगढ़ में 13, हापुड़ में 19, बुलंदशहर में 28, सिद्धार्थनगर में तीन, अयोध्या में दो, अमेठी में दो, आजमगढ़ में दो, बिजनौर में 8, प्रयागराज में दो, बहराइच में पांच, संत कबीर नगर में 4, प्रतापगढ़ में एक, सुल्तानपुर में दो, गोरखपुर में 11, मुजफ्फरनगर में तीन, रायबरेली में 14, अमरोहा में एक, अम्‍बेडकरनगर में 8, बरेली में पांच, इटावा में 6, हरदोई में 8, महाराजगंज में 1, कन्नौज में 7, पीलीभीत में एक, जालौन में 11, झांसी में 3, मैनपुरी में 6, बागपत में 8, औरैया में 4, श्रावस्ती में दो, हाथरस में 6 कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में 3, महोबा में 4 तथा हमीरपुर में 3 नए रोगी पाए गए हैं। इस अवधि में 159 ठीक हुए रोगियों को अस्पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 6344 पहुंच गई है। अब तक की जांच के बारे में देखा जाए तो 380723 व्यक्तियों की जांच हुई इनमें 365630 लोगों की रिपोर्ट नि‍गेटिव निकली। इस समय विभिन्न अस्पतालों में 4320 लोगों का इलाज चल रहा है।