–दोस्ताना टी-20 क्रिकेट मैच में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान जीता
-हेल्थ सिटी स्माइल ट्रेन टीम से साथ मैच में डॉ गुरनाम ने 50 गेंदों में 76 रन ठोंके
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। हेल्थ सिटी स्माइल ट्रेन टीम और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की टीम के बीच रविवार को एक टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। कुर्सी रोड, लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के समीप माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना ग्राउंड पर हुए इस मैच में लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने शानदार जीत दर्ज की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी व संगठन मंत्री डॉ मुकुल ने शामिल होकर मैच का उद्घाटन किया। अन्य विशिष्ट अथितियों में सलाहकार आयुष बोर्ड प्रकाश मिश्रा, ओएसडी चिकित्सा शिक्षा सुनील मिश्रा व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद अनुसंधान के पूर्व सदस्य विशाल कपूर शामिल थे।
सबसे पहले लोहिया संस्थान के कप्तान डॉ अंशुमान और हेल्थ सिटी स्माइल ट्रेन टीम के कप्तान डॉ वैभव खन्ना के बीच टॉस हुआ जिसमें लोहिया संस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लोहिया संस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लोहिया संस्थान की ओर से डा0 गुरनाम ने 50 गेंदों में 76 रन व डा0 सुजीत ने मात्र 38 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में हेल्थ सिटी की टीम 17 ओवरों में 122 रन बनाकर ढेर हो गयी, इस तरह से लोहिया संस्थान की टीम ने 103 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली। लोहिया संस्थान के लिए अभिषेक ने तीन ओवर गेंदबाजी करके दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाये।
बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए डॉ गुरनाम को मैन आफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए अभिषेक व शिव प्रसाद, सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए नवीन जायसवाल तथा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए अवधेश को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दिलचस्प मुकाबले की डॉ आदर्श कुमार व डॉ मनोज मिश्रा ने नायाब अन्दाज में कमेन्ट्री कर उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
मैच के आयोजन में मैच प्रबन्धक इन्द्रसेन सिंह, जलपान प्रबंधक दीपक सिंह व स्माइल ट्रेन टीम के सदस्य वीएच वेंकटेश, राकेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, रमेश कुमार सोनी, मो शब्बू व पुष्पेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
दोनो टीमें इस प्रकार रहीं
आरएमएल इंस्टीट्यूट – डॉ अंशुमान (कप्तान), डॉ सुजीत, डॉ मनीष, डॉ चन्द्रकान्त, डॉ गुरनाम, डॉ आलोक, डॉ विक्रम, अवधेश, अमित, कमल जोशी, अभिषेक, पंकज, प्रमोद, धर्मेश, आयुष।
स्माइल ट्रेन हेल्थसिटी – डॉ वैभव खन्ना (कप्तान), डॉ हिमांशु कृष्णा,डॉ एस0पी0एस0 तुलसी, डॉ पुलकित, डॉ सैफ अली, सुनील मिश्रा, नवनीत गौर, नवीन जायसवाल, ब्रजेश, शिव प्रसाद, मो शब्बू।