Friday , November 22 2024

प्रो सूर्यकांत को मिले सम्‍मानों की लड़ी में जुड़ी 109वीं कड़ी

नेशनल इत्तेहाद ए मिल्लत कन्वेंशन की ओर से दिया गया अवध सम्‍मान

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय के पल्‍मोनरी विभाग के विभागाध्‍यक्ष प्रो सूर्यकांत को अब तक मिले 108 सम्‍मानों की लड़ी में एक और कड़ी जुड़ गयी, इसके बाद अब इनकी संख्‍या 109 पहुंच गयी है। उन्‍हें नेशनल इत्तेहाद ए मिल्लत कन्वेंशन की ओर से चिकित्‍सा के क्षेत्र में समाजसेवा के कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए अवध सम्‍मान से नवाजा गया है।

 

यह सम्‍मान जस्टिस सुधीर वर्मा और नेशनल इत्तेहाद ए मिल्लत कन्वेंशन के अध्‍यक्ष सिराज मेहदी द्वारा दिया गया। बीते दस वर्षों से हर वर्ष यह सम्‍मान ईद के मौके पर दिया जाता है। कन्‍वेंशन द्वारा चिकित्‍सकों के अलावा समाजसेवियों, शायरों और कवियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में सांसद डॉ. संजय सिंह, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद, अभिनेता शहबाज खान, आचार्य प्रमोद कृष्णम, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह, जस्टिस सुधीर चन्द्र वर्मा, लखनऊ यूनिवर्सिटी के वी.सी. प्रो. एस.पी. सिंह, सहारा अस्पताल के डॉ. अब्बास जैदी, अमीर हैदर, रिजवान अहमद, डॉ. अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, मौलाना सैफ अब्बास, प्रदीप कपूर, ओ.पी. श्रीवास्तव, अनिल विक्रम सिंह, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, वीरेन्द्र मदान, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, नईम सिद्दीकी, मनोज भद्रा, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, जीशान हैदर, आगा परवेज, सुशील दुबे, राजेन्द्र सोनकर पप्पू, ब्रजेश द्विवेदी, मो. नासिर, तारिक सिद्दीकी, मेंहदी हसन, आदि सैंकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।