-24 घंटों में राज्य में 62 मौतें, सर्वाधिक 7-7 मौतें कानपुर नगर व प्रयागराज में
-डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में भी लखनऊ आगे, 680 नये डिस्चार्ज
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का ग्राफ उत्तर प्रदेश में कम नहीं हो रहा है, साथ ही राजधानी लखनऊ भी नए मरीजों में अभी भी सबसे आगे है बीते 24 घंटों में जहां पूरे राज्य में 5684 नए संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इनमें सर्वाधिक 664 मरीज लखनऊ में पाए गए हैं, हालांकि लखनऊ में इन 24 घंटों में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी 680 है। प्रदेश में यह संख्या 4862 है। इस अवधि में पूरे राज्य में 62 लोगों की मौत हुई है।
राज्य सरकार द्वारा 29 अगस्त को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में हुईं मौतों में 7-7 मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुई हैं, जबकि बरेली में चार, लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन-तीन लोगों की मौत का समाचार है, जबकि वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर, बस्ती, उन्नाव, बिजनौर में दो- दो लोगों की मौत जबकि बलिया, देवरिया, बाराबंकी, शाहजहांपुर, गाजीपुर, पीलीभीत, मथुरा, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, संभल ,मैनपुरी, मऊ, फिरोजाबाद, ललितपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, अंबेडकर नगर में एक-एक मौत होने का समाचार है।
नए संक्रमित पाए गए लोगों की बात करें तो राज्य के सभी जिलों में नए मरीज पाए गए हैं इनमें सर्वाधिक लखनऊ में 664, गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, गाजियाबाद में 150, वाराणसी में 182, गौतम बुद्ध नगर में 121, बरेली में 123, मुरादाबाद में 188, झांसी में 119, अलीगढ़ में 107, मेरठ में 113, सहारनपुर में 141, अयोध्या में 102, रामपुर में 123, शाहजहांपुर में 190 रोगी नये संक्रमित पाए गए हैं, जबकि शेष जिलों में पाए गए नए रोगियों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है।
इस अवधि में 4862 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज करने के बाद कुल ठीक होकर डिस्चार्ज हुए रोगियों की संख्या अब बढ़कर 162741 हो गई है। इस समय 53360 एक्टिव केस हैं, इनमें 26,865 मरीज होम आइसोलेशन, 2403 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 262 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। कुल मौतों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा अब 3356 पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त जांच की बात करें तो प्रदेश में कल एक दिन में 1,48,147 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल 53,50,704 सैम्पल की जांच की गयी है।