-एसजीपीजीआई में 10 जून को आयोजित समारोह में प्रदान करेंगे अप्वाइंटमेंट लेटर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में कल 10 जून को नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
यह जानकारी देते हुए संजय गांधी पीजीआई के 905, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के 431, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के 53 और राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 53 नर्सिंग आफिसर चयनित हुए हैं। ज्ञात हो संस्थान द्वारा नर्सिंग में भी स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स और मेडिकल टेक्नोलॉजी में स्नातक कोर्स प्रारंभ किए गए हैं।
राज्य सरकार के उत्तर प्रदेश स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए स्टाफ नर्स के 1974 पदों की भर्ती का उत्तरदायित्व चिकित्सा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संजय गांधी पीजीआई को दिया गया था। इन 1974 पदों पर संस्थान द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन कराकर परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल 2023 को शासन को प्रदान कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं बाल कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव एवं संजय गांधी पीजीआई के अध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किन्जल सिंह व डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान, लखनऊ की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद भी उपस्थित रहेंगे।