-प्रकृति भारती के तत्वावधान में आयोजित शिविर में वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से सिखाया गया योग

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ और प्रकृति भारती बिंदौवा मोहनलाल गंज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरू रानी अग्रवाल द्वारा आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास और प्राणायाम वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से सिखाया गया।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता डा.बी.एस नेगी ने कहा, योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा.पी .के गुप्ता के स्वागत सम्बोधन से हुआ, सह प्रान्त प्रचारक अवध क्षेत्र मनोजजी की उपस्थिति में प्रकृति भारती से श्री राम कथा वाचक सुधीरानंद जी महाराज ने योग गीत प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय कर दिया अंत मे धीरेन्द ने दूर-दूर आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

चिकित्सा प्रकोष्ठ संचालन सीमिति प्रमुख सदस्य के डा. एस सागर ने सपरिवार योगाभ्यास किया। योग दिवस समारोह में डा संजीव कुमार (एसजीपीजीआई) ,डा विजय दुबे, डा प्रिया केशरी, कर्नल सबलोक, डा अभय मणि त्रिपाठी, कंचन गुप्ता, सिद्धार्थ पांडेय, सुशील कुमार रावत, राजेश कटियार, अखिलेश वर्मा, रज्जन, राजेश पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास और प्राणायाम किया। सभी लोगों ने आगे भी निरंतर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
