Wednesday , October 11 2023

समय पर पूरा नहीं किया काम, दिया गया छुट्टियों में भी कार्यालय खोलने का निर्देश

चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक ने भेजा पत्र

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कार्य की चाल कितनी धीमी है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगामी 23 अगस्‍त से शुरू होने वाले विधान सभा और विधान परिषद के सत्रों के दौरान दी जाने वाली आवश्‍यक सूचनाओं, तारांकित और अतारांकित प्रशनों के उत्‍तर को अभी तक शासन में नहीं भेजा गया है। नतीजा यह है कि महानिदेशक चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने एक पत्र जारी करके प्रदेश भर के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालयों को अवकाश में भी खोलने के निर्देश दिये हैं। इसके अनुसार कल दूसरे शनिवार यानी 11 अगस्‍त और 18 एवं 19 अगस्‍त (शनिवार और रविवार) को कार्यालय खोलने के निर्देश दिये गये हैं

 

आपको बता दें कि विधान सभा और विधान परिषद का सत्र जब चलता है तो सरकार की ओर से विभागीय मंत्री आवश्‍यक सूचनाओं को पटल पर रखते हैं। इस बारे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए अभी तक आवश्‍यक सूचनाएं विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय के लिए उपलब्‍ध नहीं करायी हैं। इसे भेजने के मद्देनजर म‍हानिदेशक द्वारा सभी निदेशकों, सभी अपर निदेशकों, संयुक्‍त निदेशक, कार्यक्रम अधिकारी, स्‍वास्‍थ्‍य भवन, वित्‍त नियंत्रक, अधीक्षण अभियंता, सभी मंडलीय अपर निदेशकों, सभी मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक जिला अस्‍पताल, सभी मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक महिला अ‍स्‍पताल तथा सभी मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों को यह पत्र भेजा गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.