-केएसएसएसआई ने राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनायी सरोजनी नायडू की जयंती

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में उत्तर प्रदेश (तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविंसेज) की पहली गवर्नर, प्रसिद्ध कवयित्री और भारतीय राजनीतिक कार्यकत्री सरोजिनी नायडू की जयंती मनाई गई। ज्ञात हो भारत में हर वर्ष 13 फ़रवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस उनकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
यह आयोजन कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट के निर्देशन एवं दिशानिर्देशों के अनुरूप, डीन प्रो. सबुही कुरैशी, कार्यपालक कुलसचिव डॉ. शरद सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव सिंह के सहयोग से आयोजित किया गया।


प्रो. सबुही कुरैशी के मार्गदर्शन में, डॉ. रुमिता सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, रेडियेशन ऑन्कोलॉजी) ने सभी फैकल्टी सदस्यों, नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल के अटेंडेंट्स का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जिसमें प्रो. सबुही कुरैशी के साथ डॉ. प्रियंका सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, गायनीऑन्कोलॉजी विभाग), डॉ. गीतिका पंत (विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक् ऑनकोलॉजी), डॉ. इन्दुबाला (एसोसिएट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग), डॉ. रुचि (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग) एवं डॉ. अर्चना (असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग) ने सहभागिता की।
सभी फैकल्टी सदस्यों, रेज़िडेंट्स और स्टाफ को प्रो. सबुही कुरैशी, डॉ. रितिका रंजन (RDA प्रेसीडेंट), डॉ. सौम्या (गायनी ऑन्को) तथा नर्सिंग स्टाफ प्रगति व श्रुति द्वारा बहुमूल्य विचार एवं स्लोगन दिये गए। वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ किया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और कार्यस्थल पर समानता को प्राथमिकता देने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
