-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस परअजंता अस्पताल ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित की वॉकथॉन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अजंता अस्पताल की चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. गीता खन्ना ने कहा है कि महिलाएं हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही हैं और सफलता भी हासिल कर रही हैं लेकिन वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देती हैं जो चिंताजनक है।
डॉ गीता खन्ना ने यह बात शुक्रवार को आलमबाग क्षेत्र में अजन्ता हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक वॉकथॉन के मौके पर कही। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस वॉकथॉन में 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
डॉ. गीता खन्ना ने अपने सम्बोधन में उन विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में चर्चा की जिनका आज महिलाएं सामना कर रही हैं। उन्होंने उन्हें नियमित जांच और समय-समय पर स्क्रीनिंग कराने का सुझाव दिया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है।
अजंता अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शुक्ला ने दावा किया है कि थकान के चलते महिलाओं को होने वाला तनाव हृदय रोगों को जन्म देता है, इसलिए उन्हें नियमित जांच करानी चाहिए।

