-केजीएमयू शिक्षक संघ ने कलाम सेन्टर में आयोजित किया समारोह

सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू शिक्षक संंघ द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत तथा प्रोन्नत व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह 19 अक्टूबर को कलाम सेंटर में आयोजित किया गया। समारोह में कुलपति के अतिरिक्त, प्रतिकुलपति, डीन, सीएमएस, एमएस, प्रॉक्टर, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, अध्यक्ष डा. के.के. सिंह, सचिव डा. संतोष कुमार व कोषाध्यक्ष डा भास्कर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज के कार्यक्रम में नयी भर्ती से जॉइन कर चुके 58 शिक्षकों का स्वागत किया गया तथा 67 प्रोन्नत व 7 सेवानिवृत्त शिक्षकों, जिनमें डा. ए.पी. टिक्कू, डा. जी.पी. सिंह, डा. इदरीस व डा. एस.पी. जैसवार आदि शामिल हैं, का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा शिक्षकों को शोध व अध्यापन कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए संस्थान की रैंकिंग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षकों की सुविधा के लिए केजीएमयू के शिक्षकों की अपडेटेड टेलीफोन, ईमेल व पद की डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times