-अध्यक्ष पद पर डॉ जेडी रावत, सचिव पद पर डॉ संजय सक्सेना निर्वाचित
-प्रवक्ता पद पर हुई वोटिंग में डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव ने भारी अंतर से हराया डॉ अमित अग्रवाल को
-नयी कार्यकारिणी के पहली नवम्बर से कार्यभार सम्भालने की संभावना

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव में एडिटर (प्रवक्ता) पद को छोड़ कर अध्यक्ष सहित शेष सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है। एडिटर (प्रवक्ता) के चुनाव के लिए वोट डाले गए, जिसमें डॉ वीरेंद्र कुमार यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ अमित अग्रवाल को बड़े अंतर से पराजित कर दिया। डॉ वीरेंद्र कुमार यादव को 88 मत प्राप्त हुए जबकि डॉ अमित अग्रवाल को 45 मत मिले। नयी कार्यकारिणी के 1 नवम्बर से कार्यभार सम्भालने की संभावना है।
मुख्य चुनाव अधिकारी व आज चुनी गयी कार्यकारिणी के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन और सचिव डॉ जे डी रावत द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि नई कार्यकारिणी में अगले वर्ष के लिए निर्वाचित अध्यक्ष पद पर डॉ जे डी रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इसी तरह उपाध्यक्ष के 3 पदों पर डॉ संजय निरंजन, डॉ विनीता मित्तल, डॉ मोहम्मद अलीम सिद्दीकी चुने गए हैं, जबकि नए सचिव डॉ संजय सक्सेना होंगे। इसके अतिरिक्त वित्त सचिव डॉ सविता सिंह, सह सचिव डॉ प्रांजल अग्रवाल, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ वारिजा सेठ और डॉ अजय वर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त 15 कार्यकारिणी सदस्यों को भी निर्विरोध चुना गया है, इनमें डॉ एस के रावत, डॉ ऋतु सक्सेना, डॉ दर्शन कुमार बजाज, डॉ सुमित सेठ, डॉ सरस्वती देवी, डॉ प्रज्ञा खन्ना, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ पूनम मिश्रा, डॉ हैदर अब्बास, डॉ अंकित कपूर, डॉ सुमित रूंगटा, डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, डॉ एस पी श्रीवास्तव, डॉ शाश्वत विद्याधर तथा डॉ श्रीकेश सिंह शामिल हैं।
डॉ मनीष टंडन ने अपनी टीम के सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आई एम ए लखनऊ शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और ज्यादा जोश के साथ ब्लड बैंक और डॉक्टरों के तमाम मुद्दों के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर चुनाव अधिकारी डॉ रुखसाना खान व डॉ राकेश सिंह के साथ ही आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ जीपी सिंह, डॉ पी के गुप्ता, अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव, डॉ मनोज अस्थाना, डॉ अनूप अग्रवाल, डॉ संजय लखटकिया आदि मौजूद रहे।
