केजीएमयू के इमरजेंसी मेडिकल विभाग में स्टाफ के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों को दिखाया गया कार्यक्रम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुरुवार को चिकित्सा के क्षेत्र में उठाये गए सरकार की ओर से कदमों के बारे में लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतिक्रिया ले रहे थे, उस समय यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इमरजेंसी मेडिकल विभाग में कार्य करने वाले स्टाफ के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों को यह प्रोग्राम दिखाने की व्यवस्था की गई थी।
इसके बारे में विभाग के मुखिया डॉक्टर हैदर अब्बास ने बताया इसका उद्देश्य अपने स्टाफ को सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री की उनके द्वारा लागू योजनाओं को लागू करने की प्रतिबद्धता का परिचय कराना था।
डॉ अब्बास ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जनहित में सस्ते किए गए घुटना प्रत्यारोपण में लगने वाले उपकरण, सस्ती दवाओं के लिए खोले गये जन औषधि केंद्र और हृदय में लगने वाले स्टेंट के लाभार्थियों से उनका अनुभव लिया गया।
आम नागरिक तक सस्ती चिकित्सा का लाभ पहुंचाने की परैड इच्छा शक्ति से हम सब लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग को दिखाने की व्यवस्था की गई थी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times