-कई वर्षों से संस्थान विभिन्न मौकों पर देता आ रहा है यह सुविधा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 एवं 16 अगस्त को यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रक्त की उपलब्धता के आधार पर बिना डोनर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया जायेगा।
ज्ञात हो विगत कई वर्षों से रक्तकोष (हॉस्पिटल ब्लॉक), डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ समय-समय पर मुख्य आयोजनों/कार्यक्रमों के दिवसों पर बिना प्रतिस्थानी के रक्त/रक्त अवयव उपलब्धता के आधार पर मरीजों के हित में उपलब्ध करवाता रहा है।
संस्थान के पीआर सेल द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसी क्रम में पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 15 एवं 16 अगस्त, 2023 को दो दिन ”स्वतंत्रता दिवस” के उपलक्ष्य में जनहित एवं मरीजों के हित में बिना किसी प्रतिस्थानी (Replacement) के ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त/रक्त अवयव उपलब्ध कराया जायेगा।