
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
लखनऊ। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने की उत्तराखंड शाखा राज्य ने मुख्यमंत्री से होली के मौके पर आगामी 1 मार्च को अवकाश प्रदान करने की मांग की है।
फोरम के संयोजक जगमोहन मंदीरता ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कुमार रावत को लिखे पत्र में कहा है कि बहुसंख्यक समुदाय का यह एक बड़ा त्यौहार है और साथ ही उत्तराखंड प्रदेश के अन्य कार्यालय भी उस दिन बंद है सिर्फ ट्रेजरी और बैंक ही उस दिन खुले हैं।
पत्र में यह भी कहा है कि 1 मार्च को बगल के प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी बैंकों में अवकाश है। उतर प्रदेश में यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत किया गया है। फ़ोरम ने अनुरोध किया है कि उत्तराखंड में भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश दिया जाए।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times