Friday , October 13 2023

पीडी सावंत को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर का किया गया दान

-चित्रगुप्‍त नगर वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित की शोकसभा

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। रविवार को चित्रगुप्त नगर वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष नागरिक संगठन के सेक्टर वार्डन  तथा स्पेशल पुलिस ऑफिसर रहे परमेश्‍वर दयाल सावंत के देहावसान पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर में किया गया। श्रद्धांजलि देते हुए वक्‍ताओं द्वारा पीडी सावंत के उस निर्णय को अनुकरणीय उदाहरण बताया गया जिसमें उन्‍होंने अपनी देहदान की थी। उनका पार्थिव शरीर केजीएमयू को सौंपा गया है। पीडी सावंत की मृत देह डॉक्‍टरी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के काम आयेगी।

वक्‍ताओं ने पीडी सावंत द्वारा किए गए कार्यों और उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों, क्षेत्र की जनता के लिए किए गए प्रयासों को याद किया गया। वक्ताओं ने उनकी वाकपटुता, कार्यशैली तथा उनके व्‍यवहार की भूरि‍-भूरि‍ प्रशंसा की। इस अवसर पर डिवाइन हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर एके श्रीवास्तव, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव वर्मा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  तथा पूर्व आईपीएस रहे उमेश श्रीवास्तव, समाज सेविका ज्योत्सना श्रीवास्तव, सभासद हरशरण लाल गुप्ता, मॉडर्न वोकेशनल बीएन लाल वोकेशनल इंटर कॉलेज के  प्रबंधक तथा नागरिक सुरक्षा संगठन में पोस्ट वार्डन असीम श्रीवास्तव, सभासद गिरीश मिश्रा, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव,  कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजेश सिंह, कायस्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद रतन श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके पुत्र राघवेंद्र तिवारी, पप्पू यादव, मनोज सिंह, दीपक सावंत, राजीव सक्सेना, डॉ एके बनर्जी,   गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक राजन सक्सेना ने पीडी  सावंत को  श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में श्री पीडी सावंत की  धर्मपत्नी मंजू सावंत,  पुत्र आलोक तथा अनुभव सावंत तथा बहू अनुराधा सावंत, प्रीति सावंत तथा निधि सावंत, कीर्ति सावंत, रज्जन सावंत, सुशील सावंत एवं मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता वर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एके बनर्जी ने तथा संचालन  सचिव चित्रगुप्त नगर वेलफेयर सोसाइटी राजीव सक्सेना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.