छह को संयुक्त निदेशक, 10 को वरिष्ठ परामर्शदाता, चार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती
चिकित्सकों के स्थानान्तरण की पहली सूची हुई जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को चिकित्साधिकारियों के स्थानान्तरण की पहली सूची जारी हुई, सूची में 16 जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदले गये, स्थानान्तरित किये गये चिकित्साधिकारियों में छह को संयुक्त निदेशक, 10 को वरिष्ठ परामर्शदाता, चार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनाती दी है वहीं सीएमओ कानपुर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा को जिला क्षय अधिकारी कानपुर व अपर निदेशक स्वास्थ्य चित्रकूट धाम डॉ.दीपक अरोही को आगरा में आरएफ पीटीसी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
शासन के अनुभाग दो से बुधवार को जारी स्थानांतरण वाले 40 चिकित्सा अधिकारियों की सूची में 18 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया, जिनमें से दो के स्थानान्तरण संशोधित कर दिये गये हैं। जिल जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किये गये हैं उनमें बहराइच, कन्नपौज, मऊ, गाजिलयाबाद, झांसी , मेरठ, विजनौर, कानपुरदेहात, संभल, फैजाबाद, संतकबीरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, गोंडा और शाहजहांपुर शामिल हैं। स्थानान्तरण सूची जारी करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ङ्क्षसह ने कहा कि तबादला करने में चिकित्सकों की कार्यक्षमता, दक्षता, वरिष्ठता और कार्य के प्रति समर्पण को विशेष तरजीह दी गई है। इतना ही नही, स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, स्थानान्तरण के बाद चिकित्सकीय सेवाओं में कार्यक्षमता की बढ़ोतरी हो, इस आधार पर चिकित्सकों को नई तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि स्थानान्तरण में पूरी तरह से पारदर्शिता व निष्पक्षता बरती गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times