-विश्व कैंसर दिवस पर आईएमए ने आयोजित की संगोष्ठी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आईएमए लखनऊ द्धारा कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन आईएमए भवन लखनऊ में किया गया। आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ जेडी रावत ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि किन-किन चीजों से कैंसर फैलता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन करने एव ज्यादा वजन होने, सब्जियों और फलों का सेवन कम करने, शराब का सेवन करने, शहरों में प्रदूषण होने के कारण कैंसर होने की संभावना रहती है।
उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी को पहचानने व इसकी रोकथाम करने और जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप में मनाया जाता है।
सचिव डॉ संजय सक्सेना ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी के रोकथाम करने के लिए और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा विभिन्न शिविर, रैलियां, लेक्चर और सेमिनार आदि आयोजित किये जाते हैं। ये कार्यक्रम सामान्य जनता की ओर फोकस किया जाता है और उन्हें मुख्य रूप से शामिल किया जाता है। उन्होंने आये हुए वक्ताओं व जनता को धन्यवाद ज्ञापन दिया। संगोष्ठी में डॉ गौरव सिहं, डॉ नीरज टंडन, डॉ यूएस पाल, डॉ मनोज श्रीवास्तव और डॉ शिवराजन के कैंसर के प्रति जागरूक रहने को लेकर अनेक जानकारियां दीं। इस मौके पर डॉ पीके गुप्ता, डॉ मनीष टंडन, डॉ वीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ सरस्वती देवी, डा गुरमीत सिंह, डॉ अर्चिका गुप्ता, डॉ राजीव सक्सेना, डॉ आरके सिंह, डॉ संदीप कपूर सहित लगभग 80-90 डॉक्टर मौजूद रहे।
