Saturday , October 14 2023

यूपी में एक बार फि‍र बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, नये मरीजों की संख्‍या सौ पार

-सर्वाधिक मामले गौतम बुद्ध नगर व गाजियाबाद में, लखनऊ में भी संख्‍या बढ़ रही

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बढ़ते मामलों के बीच कोरोना प्रोटोकाल को लेकर फिर से सख्ती की जा सकती है। हालांकि ऐसे सर्वाधिक मामले दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में ही ज्यादा सामने आ रहे हैं, मगर इन मामलों ने प्रदेश के लिए खतरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में नये केस का आंकड़ा एक बार फि‍र सौ को पार कर गया। बीते 24 घंटों में 108 नये कोरोना मामले मिलने की बात सामने आई है। प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमण के 108 नए केसों में गौतम बुद्ध नगर में 43, गाजियाबाद में 35 तथा लखनऊ में 10 केस मिले हैं। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में अब सक्रिय मामले बढ़कर 156 हो गये हैं। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।

एसीएस अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,04,541 सैम्पल की जांच की गयी, कोरोना संक्रमण के 108 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,96,75,744 सैम्पल की जांच की गयी है। विगत 24 घण्टों में 28 लोग तथा अब तक कुल 20,47,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 442 एक्टिव मामले हैं। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कल 14 अप्रैल को एक दिन में 3,14,750 वैक्सीन की डोज दी गयी हैं। प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,28,28,728 तथा दूसरी डोज 12,66,96,403 दी गयी। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,31,71,493 तथा दूसरी डोज 83,82,376 दी गयी है। इसी प्रकार 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 29,17,967 तथा दूसरी डोज 579 दी गयी जबकि कल तक 25,58,701 प्रीकॉशन डोज दी गयी है, इस प्रकार कल तक कुल मिलाकर 30,65,56,247 वैक्सीन की डोज दी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.