-क्यूसीआई और नाबेट की टीमों ने ओपीडी, आईपीडी, वार्ड, हॉस्टल सहित अन्य जगहों का किया गहन निरीक्षण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, लखनऊ में 25 एवं 26 जुलाई को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) एवं नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (नाबेट) की टीम द्वारा भ्रमण किया गया।
तीन सदस्यीय टीम के द्वारा कॉलेज के शैक्षणिक भवन, चिकित्सालय भवन, हर्बल गार्डन, छात्र-छात्राओं के छात्रावास एवं विभिन्न ओपीडी, आईपीडी, वार्ड का विधिवत निरीक्षण किया गया। क्यूसीआई की टीम द्वारा छात्रों से सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक कक्षाओं के संबंध में भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। इस दौरान हर विभाग से एक फैकल्टी से उनके द्वारा किए गए कार्यकलापों का ब्यौरा भी लिया गया।
क्यूसीआई की विजिट के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार मौर्य द्वारा हर प्रकार के अभिलेख उपलब्ध कराए गए। महाविद्यालय को उम्मीद है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष की रैंकिंग अच्छी आयेगी। विजिट के दौरान समस्त फैकल्टी, कर्मचारियों ने सहयोग दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times