-संस्थान की और बेहतरी के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम की पहली बार की गयी है शुरुआत
-17 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित फाउंडेशन कोर्स में व्यापक मार्गदर्शिका भी जारी की गयी


सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू में नियुक्त हुए नये संकाय सदस्यों उनके कार्य, जिम्मेदारियों और उनसे अपेक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देने के उद्देश्य से पहली बार एक फाउंडेशन कोर्स का आयोजन किया गया। संस्थान को बेहतर बनाने दिशा में जानकारी देने के लिए अपनी तरह का यह पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किया गया।
यह जानकारी देते हुए केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि कुलपति के मार्गदर्शन में नवनियुक्त संकाय के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नए संकाय को केजीएमयू के नियमों, विनियमों के बारे में उन्मुख करना और विश्वविद्यालय के भीतर उनकी पेशेवर यात्रा में सहायता करने के लिए उन्हें बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना था। उन्होंने बताया कि इस फाउंडेशन कोर्स में संकायों को बताया गया कि शैक्षिक के साथ ही मरीजों के इलाज, शोध कार्यों, सामाजिक कार्यों, ओपीडी, आईपीडी आदि को लेकर उनकी क्या ड्यूटीज हैं। किस तरह से उन्हें रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने होंगे जिससे कि उन्हें सरकारी स्तर पर मंजूरी मिल सके। विभिन्न पदों कार्य करने, वेतन आदि को लेकर क्या सेवा शर्ते हैं।
उन्होंने बताया कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर वरिष्ठ संकाय सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और फाउंडेशन कोर्स में शामिल सभी विषयों की एक पुस्तिका भी जारी की गई। इस पुस्तिका का उद्देश्य नए संकाय के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका के रूप में काम करना है, जो केजीएमयू में उनकी सेवा यात्रा में सहायक सिद्ध होगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times