Wednesday , October 11 2023

गाजे-बाजे, घुड़सवारों से सजी रैली से दिया रक्‍तदान का संदेश

-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान ने राष्‍ट्रीय स्‍वैच्छिक रक्‍तदान दिवस की पूर्व संध्‍या पर निकाली जागरूकता रैली

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। विगत कई वर्षों की भांति इस  वर्ष भी “राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस” की पूर्व संध्या पर जनमानस को जागरूक करने के लिए रोगी हित में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान जागरूकता  रैली का आयोजन  सांय 4 बजे  प्रशासनिक भवन, (डायरेक्टर ऑफिस), डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर लखनऊ से किया गया।

रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानगी पुलिस कमिश्नर लखनऊ जनपद, एसबी शिरोडकर व संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद एवं थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों द्वारा की गयी। रैली इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा एवं पिकअप चौराहा से होती हुई पुराने लोहिया चिकित्सालय की ओपीडी पर समाप्त हुई।

इस रैली में एमबीबीएस व नर्सिंग छात्र-छात्राएं, पीएसी बैंड, घुड़सवार पुलिस कर्मी, रक्तदान से संबंधित सामाजिक संस्थाएं, लोहिया संस्थान प्रशासन, संकाय सदस्य व कार्मिक, पुलिस अधिकारी व अन्य गणमान्य तथा सामान्य जनों की प्रतिभागिता रही।

ब्‍लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि‍ विगत वर्षो से संस्थान का रक्तकोष समय-समय पर मुख्य आयोजनों/ कार्यक्रमों के दिवसों पर बिना प्रतिस्थानी के रक्त/ रक्त‍ अवयव उपलब्धता के आधार पर मरीजों के हित में उपलब्ध करवाता रहा है।  इसी क्रम में पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती  के उपलक्ष्य में जनहित एवं रोगी हित में बिना प्रतिस्थानी (Replacement) के ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त/ रक्त‍ अवयव उपलब्ध कराये जायेंगे।

संस्थान में प्रधानमंत्री की प्रेरणा से और भारत सरकार के उपक्रम स्वरूप 17 सितंबर से 1 अक्टूबर रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसका नारा है :-

‘रक्तदान सामाजिक एकता का प्रतीक है; प्रयास में सम्मिलित हो कर जीवन बचाएं (‘Donating Blood is an act of solidarity; join the efforts and save life) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.